पूर्व सरपंच व संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग
तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अल्दा में एक औद्योगिक परियोजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामवासियों ने मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड को जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को फर्जी करार देते हुए थाना परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की सहमति के बिना दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर NOC जारी किया गया है, जिसके पीछे पूर्व सरपंच और कुछ अन्य लोग संलिप्त हैं।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। उनका कहना है कि संयंत्र लगाने के लिए तीन बार ग्राम सभा आयोजित की गई थी, लेकिन हर बार ग्रामवासियों ने एकमत होकर प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। इसके बावजूद, उद्योग को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जो ग्रामीणों के अनुसार गंभीर कदाचार और विश्वासघात है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच ने कुछ हितैषी लोगों के साथ मिलकर प्रस्ताव में जबरन फेरबदल किया और फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाकर NOC जारी करा दिया। इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण तिल्दा-नेवरा थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं, पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Leave a Reply