जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता सहित कई पदाधिकारी रहे मौजूद
सिमगा/तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दामाद श्री टी.एस. कंवर का सिमगा विश्राम गृह में पत्रकारों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। बलौदाबाजार-बिलासपुर प्रवास के दौरान आयोजित इस भेंट में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पत्रकारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाना मीडिया की अहम जिम्मेदारी है।
प्रदेश संरक्षक कंवर ने एसोसिएशन के पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा पत्रकारों के हित में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बताते हुए कहा कि पत्रकारों को कलम की ताकत से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे ने नियमित मासिक बैठक और संगठन की क्रियाशीलता पर चर्चा की, वहीं प्रदेश कार्यकारिणी एवं बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष श्री शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकार और सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
इस बैठक में रायपुर जिला के जिला उपाध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे, जिनकी सक्रिय भूमिका और संगठन के प्रति समर्पण की सराहना की गई। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाना और उनके हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता है। रायपुर ज़िले से जुड़े पत्रकारों की भागीदारी और नव नियुक्त पदाधिकारियों को लेकर उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

बैठक में रायपुर जिले की पत्रकार कुमारी आशु वर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। साथ ही छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की कार्यशैली से प्रभावित होकर रायपुर से आए अन्य पत्रकारों ने सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य स्वास्थ्य सलाहकार संजय निराला, जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष ओंकार साहू, महासचिव कुमारी मनीषा टंडन, अर्चना वर्मा, हरिराम मार्कंडेय, सौरभ यादव, शिवा निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात श्री टी.एस. कंवर बिलासपुर संभागीय बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारियों के साथ रवाना हुए।

