N bharat,,,,,रायपुर/ भाजपा नेता संतोष कटारिया को खनिज निगम बनाने तीन करोड रुपए में सौदा तय होने के बाद पद नही मिलने पर भाजपा में पद देने हो रही लेनदेन का भांडा फूटने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर तंज कसा खनिज निगम अध्यक्ष पद पाने की कीमत 3 करोड रुपए तो मंत्री पद की कीमत कितनी? सरकार में अभी दो मंत्री के पद खाली हैं क्या उसकी सही बोली लगाने वाले नहीं मिले हैं? भाजपा ने खाली मंत्री पदों की कीमत तय की है, उक्त राशि देने कोई विधायक तैयार नहीं हुए हैं? इसीलिए अब तक सरकार में दो मंत्री के पदों में नियुक्ति नहीं हो पा रही है?
रायपुर नगर निगम में भी एमआईसी सदस्य बनने के लिए भी पार्षदों से पैसा की मांग की गई थी, कई पार्षदों ने मांगी गई राशि देने असमर्थता जताते हुए, एमआईसी बनने की इच्छा ही जाहिर नहीं की? भाजपा के संगठन में पैसा दो और पद लो और सरकार में चंदा दो और धंधा दो लो की नीति चलती है। भाजपा के दिग्गज नेता स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव जी ने तो कहा भी था पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं और आज वह सच सामने आ गया।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद आरएसएस और भाजपा के बड़े नेताओं के एजेंट छत्तीसगढ़ में घूम रहे हैं और सरकार के निगम मंडल आयोग और संगठन में पद देने घूम घूम कर सौदा कर रहे हैं। कोंडागांव के भाजपा नेता संतोष कटारिया को आरएसएस बीजेपी के करीबी नेताओं ने पद दिलाने के लिए तीन करोड रुपए की मांग की और 41 लाख रुपए से अधिक की राशि उनसे वसूल की लेकिन पद नहीं दिये।संतोष कटारिया ने पैसा वापस मांगे तब भाजपा में हो रही लेन-देन की पोल खुल गई है अब आरएसएस और भाजपा के बड़े नेता आदत के अनुसार काजल जोशी और राजीव सोनी को पहचानने से इनकार कर रहे हैं।
