नवापारा में हर्षोल्लास से मनाया गया प्रवेश उत्सव, नवप्रवेशी छात्रों का किया गया अभिनंदन
अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ, बलौदाबाजार।
सिमगा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में सोमवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलत राम पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं ग्राम सरपंच डोमार सिंह मारकंडे और विद्यालय के प्राचार्य गणेश कुमार घृतकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस आयोजन में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से गुलाल एवं चंदन तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. दौलत राम पाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,
“तब तक मेहनत करते रहो जब तक आपको अपना परिचय खुद किसी को देने की जरूरत ना पड़े।”
उन्होंने बच्चों से आत्मविश्वास के साथ लगातार आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने की अपील की।
इस आयोजन में फलेंद्र कैवर्थ, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा की प्रधान पाठिका देवकी रॉय, नरेश साहू सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से न केवल छात्रों में उत्साह का संचार हुआ, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया गया।

