✍️ अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार: ज़िले को रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण हथबंद-सिमगा मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है। ग्राम रिंगनी के पास सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे न सिर्फ वाहन चलाना बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन न तो सड़क का स्थायी समाधान किया गया और न ही अब तक डामरीकरण कराया गया।
यह मार्ग न सिर्फ ग्रामीणों के लिए बल्कि सिमगा तहसील मुख्यालय, एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत, रजिस्ट्री कार्यालय और व्यवहार न्यायालय आने-जाने वालों के लिए भी मुख्य संपर्क मार्ग है।
इस सड़क पर कई औद्योगिक संयंत्र भी स्थित हैं, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात जारी रहती है। सड़क की जर्जर हालत से नागरिकों को दुर्घटना और आवागमन दोनों में दिक्कतें हो रही हैं।
👉 ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत द्वारा नाली निर्माण नहीं कराए जाने से पानी सड़क पर जमा होता है, जिससे सड़क और अधिक क्षतिग्रस्त हो जाती है।
वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की मरम्मत बीच-बीच में कराई जाती रही है, लेकिन ग्रामीणों द्वारा पानी सड़क पर छोड़ने के कारण बार-बार नुकसान होता है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि रिंगनी में सड़क की तत्काल मरम्मत व डामरीकरण कार्य शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
