राहगीरों को शीतल जल व स्वास्थ्य जानकारी देने की पहल
आशु वर्मा / ब्यूरो चीफ
तिल्दा-नेवरा।
गर्मी के तीव्र प्रकोप के बीच रायपुर की समर्थन संस्था द्वारा संचालित लिंक वर्कर योजना के अंतर्गत ग्राम सिनोधा में राहगीरों के लिए प्याऊ घर की शुरुआत की गई है। इस पहल के माध्यम से जहां एक ओर लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एचआईवी/एड्स व अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
कार्यक्रम के सुपरवाइजर ईश्वर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य न केवल लोगों को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना और जागरूक बनाना भी है।
ग्राम सिनोधा में क्लस्टर लिंक वर्कर पूजा वर्मा द्वारा राहगीरों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और साथ ही एचआईवी/एड्स, यौन स्वास्थ्य तथा अन्य जनस्वास्थ्य विषयों पर जानकारी देकर जागरूकता फैलाई जा रही है।
यह संयुक्त प्रयास समुदाय को न केवल गर्मी से राहत दे रहा है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम साबित हो रहा है।
Leave a Reply