सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन – शिवसेना
संवाददाता – N भारत न्यूज़
तिल्दा-नेवरा / रायपुर (छ.ग.)
सरोरा (तिल्दा)। हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड सरोरा में श्रमिक सप्लाई कार्य को लेकर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट के हस्तक्षेप के बाद कंपनी प्रबंधन को बातचीत के लिए तैयार होना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार थानेश्वर जांगड़े, पिता श्री तीजूराम जांगड़े, निवासी ग्राम चुचरुँगपुर, थाना सुहेला, जिला बलौदा बाजार ने शिवसेना संगठन से मदद की गुहार लगाई थी।
थानेश्वर जांगड़े ने बताया कि उन्होंने चंद्राकर इंजीनियरिंग फर्म के माध्यम से हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड में मैनपावर सप्लाई का 9 माह का वर्क ऑर्डर लिया था। लेकिन एक माह कार्य करने के बाद कंपनी ने अचानक उनका काम बंद कर दिया।
कार्य प्रारंभ करने से पूर्व कंपनी प्रबंधन द्वारा उनसे वेल्डिंग मशीन, कटर मशीन एवं अन्य कार्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया था। इस पर थानेश्वर जांगड़े ने लगभग ₹4 लाख मूल्य का सामान खरीदकर कार्य प्रारंभ किया, किंतु कार्य बंद होने के बाद न तो कंपनी ने उनका बकाया भुगतान किया और न ही सामग्री वापस की।
परिवारिक परिस्थिति के चलते जांगड़े कंपनी नहीं जा सके, और बाद में ज्ञात हुआ कि उनकी मशीनें व सामान किसी अन्य ठेकेदार को सौंप दिए गए।
इस संबंध में जब उन्होंने न्याय की गुहार शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट से लगाई, तो प्रदेश सचिव एवं बलौदा बाजार जिला प्रभारी मनहरण साहू ने कंपनी प्रबंधन से बात की।
कंपनी द्वारा आरोपों को झुठलाने पर शिवसेना ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी और इसकी सूचना तिल्दा एसडीएम व थाना प्रबंधन को दी गई।
प्रदर्शन प्रारंभ होने से पहले कंपनी प्रबंधन बातचीत के लिए तैयार हुआ, जिसमें उपस्थित थे —
प्रदेश महासचिव दाऊ राम चौहान, प्रदेश सचिव मनहरण साहू, महिला सेना प्रदेश सचिव गंगोत्री साहू, बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा, नवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष नारायण वर्मा, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष द्रोपती मानिकपुरी, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।
कंपनी गेट पर आयोजित बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि हरिओम विश्वकर्मा, अर्चना वर्मा, मनीष टंडन एवं तिल्दा पुलिस बल की उपस्थिति में, कंपनी प्रबंधन ने थानेश्वर जांगड़े को वेल्डिंग सामग्री की राशि या वस्तु वापस करने पर सहमति दी।
शिवसेना पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि —
“यदि तीन दिनों के भीतर पूरी राशि या सामग्री वापस नहीं की गई, तो शिवसेना हाइटेक कंपनी के सामने उग्र आंदोलन करेगी।”
