सैकड़ों श्रमिक बैठे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर, यातायात बाधित
(संपादक – रविशंकर गुप्ता)
N भारत न्यूज़
तिल्दा-नेवरा।
रायपुर जिला के तिल्दा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा क्षेत्र में स्थित हाईटेक स्पंज एवं पावर उद्योग के खिलाफ श्रमिकों का आक्रोश फूट पड़ा है।
सैकड़ों श्रमिकों ने उद्योग प्रबंधन पर शोषण, मनमानी और औद्योगिक अधिनियम की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाते हुए उद्योग के मुख्य गेट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।

आंदोलन के चलते उद्योग का परिचालन प्रभावित हो गया है। वहीं जो श्रमिक उद्योग परिसर के भीतर फंसे हुए थे, उन्हें भूखे-प्यासे हालात में काम करना पड़ा।
ट्रांसपोर्ट वाहनों का आवागमन ठप होने से यातायात बाधित हुआ और वाहन चालकों को पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ा।
गांव के पुरुषों और महिलाओं की बड़ी संख्या उद्योग गेट के सामने “हाईटेक स्पंज उद्योग मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए डटी रही।
श्रमिकों का कहना है कि उद्योग प्रबंधन स्थानीय श्रमिकों का शोषण कर रहा है, उन्हें अवकाश और डबल ओटी (ओवर टाइम) जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
कई पुराने श्रमिकों की छंटनी भी की जा रही है, जबकि उद्योग के “गोद लिए गए” गांवों के श्रमिकों को रोजगार से वंचित रखा जा रहा है।
प्रदूषण फैलाने का आरोप — तहसीलदार व श्रम अधिकारी से की शिकायत
श्रमिकों और ग्रामीणों ने उद्योग पर भारी प्रदूषण फैलाने का आरोप भी लगाया है।
उनका कहना है कि उद्योग से निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास के घरों और तालाबों में काली परत के रूप में जम जाता है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों और सरपंच ने अपनी आपबीती तहसीलदार और श्रम निरीक्षक को सुनाई।
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण उद्योग गेट में ताला जड़ने को बाध्य होंगे।
(संपादक – रविशंकर गुप्ता)
N भारत न्यूज़
