*उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने ग्वालियर में दिवंगत कीर्ति नारायण द्विवेदी को दी विनम्र श्रद्धांजलि*
N bharat,,,ग्वालियर/रायपुर – रायपुर उत्तर विधानसभा के सम्मानित एवं लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान वरिष्ठ पत्रकार तथा हरिभूमि एवं आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के सिंधी कॉलोनी स्थित निवास पर पहुँचकर उनके पिताश्री स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी को श्रद्धाभिनीवेद अर्पित किया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिवंगत आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्पांजलि समर्पित की। उन्होंने स्व. द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती रमा द्विवेदी, डॉ. हिमांशु द्विवेदी एवं परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा इस कठिन घड़ी में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा दी।
अपने श्रद्धासंदेश में विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा— “स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी अत्यंत सरल, सौम्य और सिद्धांतनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे। उनका आदर्शवादी जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। समाज और परिवार में उनके योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि 25 नवम्बर को स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
