संवाददाता – N भारत न्यूज़
दिनांक: 07 अक्टूबर 2025
लोकेशन – तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर (छ.ग.)
तिल्दा-नेवरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा एवं सरोरा क्षेत्र में संचालित निजी औद्योगिक इकाइयों द्वारा पंचायत एवं शासकीय भूमि के अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में N भारत न्यूज़ के संपादक रविशंकर गुप्ता ने तहसीलदार तिल्दा-नेवरा को एक लिखित आवेदन देकर जांच एवं सीमांकन की मांग की है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत परसदा और सरोरा की सीमाओं के भीतर वर्तमान में चार निजी औद्योगिक इकाइयाँ संचालित हैं —
- हाईटेक
- महेन्द्रा
- संभव
- नंदन स्मेल्टर
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के अनुसार, इन इकाइयों में से कुछ द्वारा पंचायत की भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे से भविष्य में ग्राम विकास की योजनाओं और जनहित कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

रविशंकर गुप्ता ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि—
- पंचायत भूमि का सीमांकन कर वास्तविक सीमा स्पष्ट की जाए।
- यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा भूमि पर अतिक्रमण पाया जाए तो राजस्व नियमों के तहत कार्रवाई की जाए।
- ग्राम पंचायत की सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि तहसील प्रशासन शीघ्र जांच कर कार्रवाई करेगा, जिससे पंचायत भूमि की सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।
