तिल्दा-नेवरा।
थाना तिल्दा नेवरा पुलिस और एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सासाहोली स्थित ओव्हर ब्रिज के पास दबिश देकर एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से कुल 18.660 बल्क लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 17,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ हरीश कुमार नसानी पिता गोपीचंद नसानी (उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 05 सिंधी कैंप, तिल्दा नेवरा) को मौके से हिरासत में लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 498/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी की सतर्कता और सख्त कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया —
“क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी का कोई भी मामला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार गश्त, निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।”
स्थानीय नागरिकों और पुलिस महकमे में निरीक्षक तिवारी की त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष कार्यशैली की प्रशंसा की जा रही है।
उनकी पहल पर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में अवैध शराब और अपराध पर नकेल कसने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
उपनिरीक्षक विकास देशमुख ने कहा —
“जो लोग इस तरह के अवैध कारोबार में लिप्त हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून सबके लिए समान है, ऐसे लोगों को या तो अपने आप सुधारना होगा या फिर हम उन्हें सुधार देंगे।”
कार्रवाई में शामिल अधिकारी-कर्मचारी:
निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी),
निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (प्रभारी, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट),
उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि गेंदूराम नवरंग,
प्र.आर. कृपासिंधु पटेल, आर. संजय मरकाम, अमित घृतलहरे,
उपनिरीक्षक विकास देशमुख, सउनि अमिला नाग, आर. किशोर शर्मा, सतीश कौशिक।
