अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ, बलौदाबाजार
बलौदाबाजार, सिमगा: सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत केसली में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और सामूहिक सहभागिता के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. दौलत रामपाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्राम केसली के सरपंच बाबूल वर्मा, नवापारा सरपंच डोमार सिंह मार्कण्डेय, नवापारा उपसरपंच लोकनाथ वर्मा, केसली के समस्त पंचगण, शाला स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
🌱 पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा ग्रामवासियों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करना रहा। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे और उनकी संरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।
🗣️ मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
मुख्य अतिथि डॉ. रामपाल ने अपने संबोधन में कहा—
“वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित भविष्य भी प्रदान करते हैं। पौधारोपण आज की नहीं, कल की सुरक्षा है।”
👧 बच्चों की रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने न केवल पौधारोपण में सहभागिता की, बल्कि पौधों की देखभाल का भी जिम्मा उठाने का प्रण लिया।
ग्राम केसली में इस प्रकार के आयोजन से न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सामूहिक चेतना एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होगी।

