अर्चना वर्मा/ ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
N bharat,,,,बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक साहू समाज के तहसील स्तरीय चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। समाज के वरिष्ठजनों, कार्यकारिणी सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुए इस चुनाव में सभी पदों पर भारी मतदान हुआ।

घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर रामनाथ साहू ने 115 वोटों से जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर भुवनलाल साहू 112 वोटों से विजयी हुए। महिला उपाध्यक्ष पद पर सावित्री साहू ने 133 वोटों से जीत हासिल की। संगठन सचिव (पुरुष) पद पर धनेसर साहू 100 वोटों से विजयी हुए, वहीं संगठन सचिव (महिला) पद पर अहिल्या साहू निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
निर्वाचन अधिकारी एम. एल. साहू एवं उप निर्वाचन अधिकारी टीकाराम साहू के मार्गदर्शन में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में बीरबल साहू, दीनदयाल साहू, रवि साहू, शिवशंकर साहू और चंद्रकांत साहू उपस्थित रहे।

चुनाव कार्यक्रम में पूर्व तहसील अध्यक्ष बाबूलाल साहू, बलौदाबाजार कार्यकारिणी सदस्य जीतराम साहू, सिमगा ग्रामीण परिक्षेत्र अध्यक्ष शेष नारायण साहू,सिमगा नागर अध्यक्ष कमलेश साहू, दामाखेड़ा क्षेत्र अध्यक्ष मानधाता साहू, हथबंद क्षेत्र अध्यक्ष कुंजराम साहू, लक्ष्मण क्षेत्र अध्यक्ष सुशील साहू, पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष राहुल योगेश साहू, अभिषेक साहू, हेमलाल साहू, हीरालाल साहू,ओंकार साहू (तहसील मीडिया प्रभारी), सुरेश साहू,रूक्मणी साहू, चंद्रकला साहू, लीलाधर (मनोज) साहू,हेमंत साहू, केवल, नरेश, हेमलाल सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

चुनाव के सफल आयोजन के बाद समाजजनों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
