संवाददाता – N भारत न्यूज़, बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, तुरतुरिया दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 17 लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को कसडोल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि वाहन का पिछला चक्का बेरिंग समेत टूट गया था, जिसके कारण यह भयावह दुर्घटना हुई। कसडोल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर श्रद्धालुओं को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।
सभी घायल श्रद्धालु बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के भोथीडीह और आसपास के गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु कैवर्त समाज के सदस्य थे और पिकनिक के साथ तुरतुरिया दर्शन के लिए निकले थे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल व्याप्त है।
