फरसगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की कमान विजय लांडगे को सौपी गई, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
फरसगांव, कोंडागांव
कोंडागांव: फरसगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर विजय लांडगे की नियुक्ति की घोषणा होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उल्लास का माहौल छा गया है। पार्टी में लंबे समय से सक्रिय विजय लांडगे वर्तमान में फरसगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद हैं, साथ ही वे पूर्व में उपाध्यक्ष पद पर रहकर क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपी गई इस नई जिम्मेदारी पर विजय लांडगे ने आभार जताते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के साथ बिना भेदभाव के कार्य करती है। मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर सक्रियता से काम करूँगा।”
शुभकामनाओं का तांता
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को बधाइयों का तांता लग गया है। राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने विजय लांडगे को बधाई देते हुए कहा, “आपके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में कांग्रेस और भी मजबूत होगी।”
पूर्व विधायक संत राम नेताम ने विजय लांडगे को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपने समय-समय पर पार्टी हित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उम्मीद है कि आप भविष्य में और भी ऊंचे मुकाम हासिल करेंगे।”
पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रवि घोष ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, “विजय लांडगे की यह नियुक्ति उनके समर्पण और निष्ठा का परिणाम है। उनके नेतृत्व में फरसगांव क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार निश्चित रूप से मजबूत होगा।”
संपादक:रवि शंकर गुप्ता
Video Player00:0000:00
Leave a Reply