आप देख रहे हैं – N भारत न्यूज़
📍 स्थान: फरसगांव, जिला कोंडागांव
🗓 दिनांक: 24 जून 2025
✍️ रवि शंकर गुप्ता, संपादक – N. भारत न्यूज़
🔴 फरसगांव पुलिस की तेज कार्रवाई – चंद घंटों में दो वाहन चोर गिरफ्तार
➡️ फरसगांव थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा।
➡️ आरोपियों के पास से कुल तीन दोपहिया वाहन, जिनकी कीमत लगभग ₹1.50 लाख, बरामद की गई।
👉 मामला इस प्रकार है:
प्रार्थी मुरहा राम चौहान (53 वर्ष), निवासी तारगांव रांधना, ने थाना फरसगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी स्कूटी (CG27 L 1464), जिसे उसने 22 जून की रात घर के शेड में लॉक कर रखा था, सुबह उठने पर गायब मिली। इसकी कीमत ₹75,000 आंकी गई।
➡️ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए FIR क्रमांक 79/2025 धारा 341(4), 305(क) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
🔍 विशेष टीम बनाकर कार्रवाई शुरू:
कोंडागांव SP श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर, एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन व SDOP फरसगांव श्री अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
👮♂️ आरोपी जलधर मरकाम (22 वर्ष), निवासी चनार टावरपारा, को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा:
- करीब 15 दिन पूर्व ग्राम बहीगांव से एक HF डीलक्स बाइक (CG27P7268) चोरी करने की बात कबूल की
- तारगांव रांधना से स्कूटी चुराकर बेचने की फिराक में था
- चोरी की गई स्कूटी को बुआ के खेत और बाइक को चरकई गांव में छिपाकर रखा था
➡️ आरोपी की निशानदेही पर दोनों वाहन बरामद
➡️ दिनांक 24.06.2025 को सुबह 11:50 बजे विधिवत गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही शुरू
👮♀️ इस सफलता में इन जवानों की रही सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि सुरेन्द्र बघेल, सउनि यशवंत सेन, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक रामचरण सलाम और मुनेश्वर मरकाम।
📌 Farsagaon Police की मुस्तैदी एक बार फिर बनी मिसाल
📡 ऐसी ही भरोसेमंद खबरों के लिए जुड़े रहें – N भारत न्यूज़ के साथ।
