📚 शाला प्रवेश उत्सव : ज्ञान और शिक्षा का महापर्व
📍 लोकेशन – फरसगांव, कोंडागांव
🖊️ रिपोर्टर – दिलीप गंजीर, ब्यूरो चीफ
🎥 N Bharat News
कोंडागांव जिले के भानपुरी संकुल अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर, मुँह मीठा कर, पुस्तक और ड्रेस वितरण के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात नन्हे बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
🎤 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि:
- सुभाष पोयाम, सरपंच
- शिवनाथ मरकाम, जनप्रतिनिधि
- साथ ही संकुल के पालकगण और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सुभाष पोयाम ने अपने संबोधन में पालकों से आग्रह किया कि—
“वे स्कूल की मासिक बैठकों में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उनकी शिक्षा मजबूत आधार पा सके।”
👨🏫 शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति:
- मुजीवुर रहमान (व्याख्याता)
- अशोक मंडावी (संकुल समन्वयक)
- मानकू राम मंडावी
- तारम सर
- शिव राम मरकाम
- ललिता वर्मा
- कार्यक्रम संचालन: महेंद्र सिंह ठाकुर, व्याख्याता
विद्यालय परिवार द्वारा पालकों, बच्चों और स्टाफ के लिए स्वल्पाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी।
🎓 संस्था प्रमुख का संबोधन:
प्राचार्य शंकर लाल कौर्राम ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
🏁 कार्यक्रम का समापन:
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्रधान अध्यापक संजय सिंह ने कहा—
“मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे संकुल के विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर विद्यालय, गाँव और समाज का नाम रोशन करेंगे।”
📌 N Bharat News के लिए कोंडागांव से दिलीप गंजीर की रिपोर्ट।
📲 ऐसे और सामाजिक-सकारात्मक खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

