
🔴 अबूझमाड़ में बड़ी मुठभेड़ – दो महिला नक्सली ढेर, हथियार-गोलाबारूद जब्त
✍️ रवि शंकर गुप्ता, संपादक – N. भारत न्यूज़
नारायणपुर/छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी खबर सामने आई है। अबूझमाड़ के घने जंगलों में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला माओवादी मारी गईं हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से एक इंसास राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की है।
मुठभेड़ कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ के जवान संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान माओवादियों के एक समूह से आमना-सामना हो गया और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार माड़ डिविजन के सक्रिय नक्सली इस इलाके में बड़ी साजिश की तैयारी में थे, जिसे जवानों ने समय रहते नाकाम कर दिया। मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
जब्त सामग्री में शामिल हैं –
- एक इंसास राइफल
- बड़ी मात्रा में कारतूस
- नक्सली साहित्य
- दैनिक उपयोग की सामग्री और अन्य दस्तावेज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है, और जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
👉 अबूझमाड़ क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों का गढ़ रहा है, लेकिन लगातार हो रही कार्रवाइयों से उनकी कमर टूटती दिख रही है।
➡️ सरकारी पुष्टि के अनुसार मारे गए दोनों महिला माओवादी स्थाई दस्ते की सदस्य थीं।
📌 अधिक जानकारी के लिए बने रहें – N. भारत न्यूज़ के साथ।