संवाददाता – सौरभ साहू
स्थान – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक – सोमवार रात्रि 18/8/25
सूरजपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिसिंग की गंभीरता को परखने के उद्देश्य से डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने सोमवार की रात थाना जयनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर और पिकेट चेकिंग प्वाइंट का गहन जायजा लिया तथा मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि कोई भी अवैध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की नजर से बचना नहीं चाहिए। चेकिंग प्रक्रिया पूर्ण सजगता के साथ की जाए और प्रत्येक वाहन एवं व्यक्ति की बारीकी से जांच हो।
श्री ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा पिकेट पर तैनात कर्मियों को संदिग्धों के प्रति सख्त रुख और आम नागरिकों के प्रति मधुर व्यवहार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि चेकिंग व्यवस्था इस प्रकार हो कि आमजन को कोई असुविधा न हो, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी भी न रहे।
थाना प्रभारी को चेतावनी
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को सख्त लहजे में कहा गया कि रात्रि में किसी भी घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचें और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कारोबार को पनपने न दें। यदि कोई ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार माने जाएंगे और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ठाकुर ने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर अपराधों और महिला एवं बच्चों से जुड़े मामलों में अनिवार्य रूप से 60 दिनों के भीतर चालान प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने थाना रिकॉर्ड, लंबित मामलों की डायरी और गुम इंसानों की फाइलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर
एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस और कारगर उपाय अपनाए जाएं। असामाजिक तत्वों, गुंडों और बदमाशों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम जनता को सुरक्षा का पूरा अहसास हो सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया कि जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करें।
