डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों को पखवाड़े में कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश**
संवाददाता – सौरभ साहू
स्थान – बैकुंठपुर, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़)
कोरिया। जिला पंचायत कोरिया की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच जिले के विकास, योजनाओं की पारदर्शिता, और समस्याओं के समाधान को लेकर सार्थक संवाद हुआ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याएं और जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए। इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पखवाड़े के भीतर कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, ताकि समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।
जनप्रतिनिधियों से समन्वय जरूरी – मोहित पैकरा
अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने कहा कि जिले के सतत और तेज विकास के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच निरंतर संवाद एवं समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सफलता तभी संभव है जब नीतियों का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो और जनप्रतिनिधियों को निर्णय प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
पारदर्शिता से होगा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन – वंदना राजवाड़े
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े ने जोर देते हुए कहा कि योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता तभी सुनिश्चित होगी जब जनप्रतिनिधियों को हर गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना, शिविर या वितरण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य की जाए, ताकि जनता में योजनाओं के प्रति विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे।
सीईओ डॉ. चतुर्वेदी ने भी इसी दिशा में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्यों को आमंत्रित करें। इससे योजनाओं में सहभागिता बढ़ेगी और जनता में शासन के प्रति विश्वास मजबूत होगा।
बैठक में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, श्री राजेश साहू, श्रीमती संगीता सोनवानी, श्री सुरेश सिंह, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती सुषमा कोराम, श्रीमती स्नेहलता उदय, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अध्यक्ष श्री उदय सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री राम प्रताप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के सुचारु संचालन, जनसमस्याओं का समाधान और प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ करना रहा।
