कुरियर संचालकों व डिलीवरी कर्मियों को दिए गए सतर्कता के निर्देश, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी**
संवाददाता – सौरभ साहू
स्थान – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
दिनांक – 19 अगस्त 2025
सूरजपुर। जिले में नशीली दवाओं, हथियारों और अन्य अवैध वस्तुओं की आवाजाही पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस ने कुरियर संचालकों और डिलीवरी कर्मियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। यह बैठक डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना विश्रामपुर प्रभारी प्रकाश राठौर द्वारा ली गई।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी कुरियर एजेंसी संचालकों और उनके कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि किसी भी संदिग्ध पार्सल की भनक लगते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट पर विशेष निगरानी
थाना प्रभारी राठौर ने निर्देश दिए कि कोई भी कुरियर एजेंसी नशीली दवाओं, हथियारों, चाकू या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के वितरण में शामिल न हो। उन्होंने कहा कि पार्सल की अच्छी तरह से जांच करना सभी की जिम्मेदारी है। विशेष रूप से ऐसे पार्सल जिनकी जानकारी संदिग्ध हो या जो बिना वैध दस्तावेजों के हों, उन्हें स्वीकार न किया जाए।
उन्होंने कहा कि,
“पार्सल भेजने और प्राप्त करने वाले की पहचान की अच्छे से पुष्टि करें। यदि किसी भी गतिविधि या वस्तु पर संदेह हो तो तुरंत थाना स्तर पर सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।”
सतर्कता और सहयोग से ही अपराध नियंत्रण संभव
पुलिस अधिकारियों ने कुरियर एजेंसियों को भरोसे में लेते हुए कहा कि उनका सहयोग अपराध नियंत्रण में बेहद अहम है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को सजग रहना जरूरी है।
इस बैठक में विभिन्न प्रतिष्ठित कुरियर कंपनियों के संचालक एवं डिलीवरी कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से जागरूकता और सतर्कता अभियान चलाने की योजना है।
