आशु वर्मा/ब्यूरो चीफ
तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हाई स्कूल भवन देवरी में किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण योजना के तहत ग्राम देवरी निवासी पात्र हितग्राही खेमचंद वर्मा (पिता- विष्णु प्रसाद वर्मा) को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान की गई। वहीं, फिरीत राम यादव (ग्राम-छतौद), दाऊ लाल रात्रे (ग्राम-सरारीडीह) एवं बंशी लाल साहू (ग्राम-मोहरेंगा) को ट्रायसायकल प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि यदि किसी हितग्राही का आवेदन अपात्र पाया जाता है, तो उसे विभाग द्वारा स्पष्ट रूप से सूचना दी जानी चाहिए ताकि उन्हें बार-बार आवेदन भरने या अन्य शिविरों में भटकने की आवश्यकता न पड़े।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु ने विभागीय कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य स्वाति वर्मा, शैल महेंद्र साहू, जनपद पंचायत सदस्य देवव्रत शर्मा, नरसिंह वर्मा, सरपंच संघ तिल्दा के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, कोहका सरपंच तेजराम वर्मा, चित्ररेखा योगेन्द्र साहू, रजिया समेत आसपास की 13 पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
शिविर में जनहित से जुड़ी कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे ग्रामीणों में संतोष और प्रसन्नता देखी गई।
Leave a Reply