छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना चरोदा क्षेत्र की है, जहां एक युवक आइसक्रीम खरीदने के बहाने एक बेकरी में पहुंचा और दुकानदार को 500 रुपये का नकली नोट थमाया। लेकिन दुकानदार को नोट की गुणवत्ता पर शक हुआ। उसने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को बातचीत में उलझाया और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 500 रुपये के 18 नकली नोट और 200 रुपये के 11 नकली नोट बरामद किए गए। कुल मिलाकर युवक के पास से 29 नकली नोट मिले हैं।
आरोपी की पहचान महासमुंद निवासी के रूप में हुई है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी दी कि आरोपी पहले भी उसी दुकान में नकली नोट चलाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन उस समय वह बच निकला था। इस बार दुकानदार की सतर्कता के चलते उसे पकड़ लिया गया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोटों का स्रोत कहां है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि नकदी लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध नोट की जानकारी तुरंत पुलिस
को दें।
