N bharat,,,,बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार का दिन ऐतिहासिक और उत्साहजनक रहा। विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उनके नवीन विधायक कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनकी उपस्थिति को क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने अत्यंत सम्मान और गर्व का विषय बताया।

कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की। इनमें कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जनपत जांगड़े, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, सारंगढ़ की पूर्व विधायक श्रीमती पदमा मनहर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अरुण मालाकार, तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विधायक कविता प्राण लहरें ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं से मिला स्नेह व समर्थन उन्हें लगातार बेहतर काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के विकास और जनता की सेवा के लिए उनका संकल्प अटूट है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, सौहार्द और जनसहभागिता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
विधायक कविता प्राण लहरें ने अंत में कहा, आप सभी का सहयोग और विश्वास मेरे लिए अमूल्य है। आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही हम अपने क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा पाएंगे। आप सभी का हृदय से धन्यवाद और कोटि-कोटि आभार।”
