झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान हुई। अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली विवेक भी शामिल है, जो झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों का मुख्य संचालक माना जाता था।
मुठभेड़ की शुरुआत सुबह के वक्त हुई जब सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली कि कुछ नक्सली इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया। खुद को घिरा देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से कार्रवाई की। मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबलों को आशंका है कि कुछ और नक्सली जंगल में छिपे हो सकते हैं।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर, दो इंसास राइफलें और एक पिस्टल जब्त की हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है।
यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील
की है।
