छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की दुखद घटना सामने आई है। सोमवार को जिले के तोयनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) का एक जवान शहीद हो गया। जवान की पहचान 26 वर्षीय मनोज पुजारी के रूप में हुई है, जो CAF की 19वीं बटालियन से संबद्ध थे।
घटना तोयनार से लगभग चार किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की ओर स्थित मोडमेड के जंगलों में हुई। यहां तोयनार से फरसेगढ़ के बीच सड़क निर्माण कार्य जारी है, जिसमें सुरक्षा प्रदान करने के लिए जवानों की तैनाती की गई थी। इसी दौरान मनोज पुजारी नियमित गश्त के दौरान नक्सलियों के प्लांट किए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए। धमाका इतना तेज था कि जवान को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौके पर ही शहादत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से इस मार्ग पर कई स्थानों पर IED बिछा रखे हैं। जैसे ही घटना की सूचना मिली, इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बम स्क्वाड की मदद से क्षेत्र में अन्य विस्फोटकों की भी जांच की जा रही है।
शहीद जवान मनोज पुजारी की शहादत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम पसर गया है। वहीं सुरक्षाबलों और प्रशासन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बीजापुर के एडिशनल एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
यह हमला नक्सलियों द्वारा विकास कार्यों में बाधा डालने की मंशा को दर्शाता है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नक्सलियों की इस तरह की कायराना हरकतों के बावजूद सड़क निर्माण कार्य किसी भी हालत में नहीं रोका जाएगा। सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और वे लगातार क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत हैं।
Leave a Reply