*सीजी सोया प्रोडक्ट बुडेरा खरोरा में लगाई गई स्वास्थ्य शिविर* !
आशु वर्मा/ रिपोर्टर
तिल्दा-नेवरा । ग्राम पंचायत बुडेरा खरोरा के सीजी सोया प्रोडक्ट कंपनी में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर द्वारा संचालित लिंक वर्कर योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समर्थन सेंटर फॉर देवेपलपमेंट सपोर्ट रायपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें कंपनी के 65 मजदूरों का बीपी सुगर व एच आई वी की जांच किया गया व उपस्थित मजदूरों को एच आई वी के फैलने के कारण वे बचाव के उपायों को बताया गया । साथ ही एच आई वी प्रति जागरूक रहने हेतु स्वयं की जिम्मेदारीओ से उनको अवगत कराया गया । साथ ही मजदूरों को हेल्थ टिप्स दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सीजी सोया प्रोडक्ट कंपनी के मैनेजर भीष्म देव तिवारी व समर्थन सेंटर फॉर देवेपलपमेंट सपोर्ट रायपुर के कार्यकर्ता सुपरवाइजर ईश्वर वर्मा क्लस्टर लिंक वर्कर रघुवीर वर्मा चंद्रकुमार साहू चंद्रिका पाटिल पूजा वर्मा लेखचंद साहू का उपस्थित थे ।।।
Leave a Reply