श्री बजरंग पावर एवं इस्पात संयंत्र के विस्तार को लेकर आहूत जनसुनवाई संपन्न।
आशु वर्मा/ रिपोर्टर
तिल्दा-नेवरा। उद्योग विस्तार को लेकर पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई शांति पूर्वक संपन्न हुआ ,वहीं पर क्षेत्रवासियों ने उद्योग प्रबंधन से रोजगार मुहैया कराने की अपेक्षा किया है ।जिस पर उद्योग प्रबंधन ने कहा कि क्षेत्र के विकास मैं श्री बजरंग पांवर एवं इस्पात उद्योग का हमेशा से सहभागिता रहा है । रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र में संचालित मेसर्स श्री बजरंग पांवर एवं इस्पात उद्योग के विस्तारिकरण को लेकर पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई आहूत की गई थी,जो कि शांति पूर्वक संपन्न हुआ । पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने जहां उद्योग की जनहितैषी कार्यो की प्रशंसा किया वही पर विकसित क्षेत्र के लिए उद्योग प्रबंधन का ध्यानाकर्षण कराया । पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई में उपस्थित जनसमुदाय ने कहा कि मेसर्स श्री बजरंग पांवर एवं इस्पात संयंत्र के द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने मे गंभीरता बरती है ,वहीं पर सी एस आर मद से क्षेत्र के विकास में भी भागीदारी निभाई है । पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई में क्षेत्रवासियों ने उद्योग प्रबंधन से अपेक्षा भी किया है कि उद्योग विस्तार होने पर रोजगार को लेकर क्षेत्रवासियों को प्राथमिकता दिया जावे ,वहीं उद्योग के विस्तारिकरण से होने वाले प्रदुषण के नियंत्रण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जावे ,इस संबंध में उद्योग प्रबंधन के द्वारा आश्वस्त करते हुए कहा गया कि क्षेत्र विकास हमारा प्रमुख दायित्व रहा है वहीं उन्होंने कहा कि उद्योग के विस्तारिकरण होने से निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को अपेक्षा के अनुरूप रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी ,वहीं पर उद्योग प्रबंधन ने जानकारी दिया कि स्वास्थ्य व क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर उद्योग हमेशा से अग्रणी रहा है उन्होंने बताया कि श्री बजरंग पांवर एवं इस्पात उद्योग के द्वारा क्षेत्र में अग्निशमन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं हेतु एंबुलेंस की ब्यवस्था उद्योग के द्वारा हमेशा से किया जाता रहा है उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उद्योग सी एस आर मद से और क्षेत्र के विकास को गति देखी ।
