नवीन शराब दुकान पर खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।
——–
आशु वर्मा
तिल्दा-नेवरा। रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के ग्राम ताराशिव में नवीन शराब दुकान खोलने को प्रशासन के द्वारा चिन्हांकित किया गया है , जिसको लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है । तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के ग्राम सोनतरा गैतरा ,रायखेडा ,खपरी खम्हरिया, छतौद , चिचोली सहित अन्य ग्राम के अलावा प्रभावित ग्राम पंचायतो में ताराशिव के ग्रामीणों ने नवीन शराब दुकान का एक स्वर में विरोध किया है , क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष देवांगन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि ऐसे भी क्षेत्र का औद्योगीकरण होने से , लूटपाट , चाकूबाजी , हत्या , चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है ,अब यहां पर शासन के द्वारा मंशा के अनुरूप शराब दुकान खोला जाता है ,तो वातावरण और भी दुषित हो जावेगा , जनप्रतिनिधियों का कहना है कि शासन क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के बजाय बड़ा हांस्पीटल व स्कूल खोले ,ताकि क्षेत्रवासियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा व बेहतर शिक्षा मिल सके , उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञाफन सौंपते हुए शासन को चेतावनी दिया है कि क्षेत्र मे शराब दुकान खोलने की विचार को त्याग देवे ,अन्यथा ग्रामीणजन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा ।
Leave a Reply