तिल्दा-नेवरा। संयंत्र स्थापित करने आहूत जनसुनवाई संपन्न हुआ । इस दरम्यान संयंत्र प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र विकास में सहभागिता के अलावा रोजगार के अवसर मुहैया कराने को आश्वस्त किया गया । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोटा -चांपा में प्रस्तावित उद्योग मेसर्स श्री राधे शक्ति स्पंज एवं पांवर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना को लेकर पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई आहूत की गई थी ,इस अवसर पर उद्योग प्रबंधन ने कहा कि क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से क्षेत्र का विकास सुनिश्चित होता है , उन्होंने कहा कि संयंत्र स्थापित होने से क्षेत्रिय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करान उद्योग मैनेजमेंट का अहम दायित्व होता है ,जिसे वह बखुबी निर्वहन करता है । इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से रोजगार का अवसर मिलेगा , बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों को सी एस आर मद के माध्यम से सुविधाएं हासिल होगी , क्षेत्र विकास को गति मिलेगी,वहीं पर पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान दिया जावेगा । अपर कलेक्टर देवेन्द्र पटेल की मौजूदगी में संपन्न पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई मे उद्योग के समर्थित ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन से अपेक्षा किया कि उद्योग क्षेत्रिय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में प्राथमिकता देंगे ।
