आम जनता की जेबों पर सीधे डाका डालने का काम कर रही भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार
छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का सिलसिला जारी – पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
N bharat news,,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने फिर से भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के फितरत में है निम्न एवं मध्यम वर्गों से पैसा वसूलना और लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को ठगना। उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी सरकार को आम जनता से कैसे उनकी पूँजी हड़पनी है सिर्फ यही तकनीक पर काम करने आता है। इसीलिए बीजेपी सरकार फिर एकबार छत्तीसगढ़ में घरोघर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने के पश्चात् अब उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का खर्च वसूलने की तैयारी में है। विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में साढ़े 11 लाख घरेलू कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, जिसके लिए पावर कंपनी ने 367 करोड़ रूपए की डिमांड का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है और इसके लिए सरकार के पास फण्ड उपलब्ध नहीं है। उपाध्याय ने कहा इसलिए बिजली कंपनी को इस बार बहुत अधिक घाटा हुआ है, बिजली कंपनी ने नियामक आयोग को 4926 करोड़ रूपये का घाटा बताया है।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा इस घाटे की राशि अब बीजेपी सरकार जनता से वसूलना चाहती है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद से महतारी वंदन में 1000 देकर, रसोई गैस, बिजली बिल, पेट्रोल-डीजल, रजिस्ट्री शुल्क जैसे विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की दरों में वृद्धि कर आम जनता को पूरी तरह ठगने का काम बीजेपी की साय सरकार ने किया है। उपाध्याय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार में विद्युत संबंधित समस्या और घाटे कभी भी नहीं हुये, बल्कि जनता काफी ज्यादा खुशहाल थी। उपाध्याय ने कहा वर्तमान में बीजेपी शासन द्वारा आम जनता की जेबों पर सीधे डाका डालने का काम किया जा रहा है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख-समझ रही है।
Leave a Reply