हड़ताल पर डटे सचिव, धरना स्थल पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया।
,आशु वर्मा/ ब्यूरो चीफ
*तिल्दा खरोरा* । मोदी की गारंटी पूरा करने अपनी सेवा के शासकीयकरण करने की मांग को लेकर रायपुर जिले के तिल्दा जनपद के समस्त सचिव 29 वें दिन भी हड़ताल पर बैठे रहे। अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत 17 मार्च को राजधानी में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के बाद से शुरू हुई है। इसके बाद ब्लॉक व जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में हड़ताल के 29 वा दिन धरना स्थल तिल्दा नेवरा में उपस्थित सचिवों द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया एवं संविधान के उद्देश्यिका का वाचन किया गया। *हड़ताल के 29 वे दिन क्रमिक भूख हड़ताल में सरिता वर्मा,डिगेश्वरी वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा,राजिम ध्रुव शामिल हुए।*
इस मौके पर पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भरत वर्मा बताया कि सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण व नियमितीकरण की बात शामिल होने का दावा किया गया था। सरकार बनने के बाद 7 जुलाई को सचिव दिवस कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने 100 दिन में नियमितीकरण वाली मोदी की गारंटी दोहराई थी। इसके लिए कमेटी गठित कर 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने और इसके आधार पर तत्काल शासकीय करण करने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिलाया था, लेकिन 100 की जगह 300 दिन बीतने पर भी शासकीय करण तो दूर, कमेटी की रिपोर्ट तक पेश नहीं हो सकी है और शासन द्वारा दूसरी बार कमेटी बना दिया गया। सरकार में आने के डेढ़ साल बीतने के बावजूद यह वादा नहीं निभाया गया। मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार ने पूर्व सरकारों की तरह इस बार भी सचिवों के साथ धोखा किया है। इस बार सचिव किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
——
Leave a Reply