आशु वर्मा/ रिपोर्टर
तिल्दा-नेवरा। अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी कै अनुसार सफेद रंग के प्लास्टिक थैले में मादक पदार्थ गांजा के साथ निगरानी बदमाश पन्ना लाल पारथी उम्र 40 वर्ष ग्राम जलसों निवासी जो अपने गृह ग्राम कुंदरू जलसों की ओर जा रहा था , जिसे मुखबिर के सूचना पर पुलिस मौके में पहूंचकर घेराबंदी करते हुए बताये हुए हुलिया के आधार पर पकड़ा , जिसके पास रखें प्लास्टिक थैले की तलाशी ली गई ,थैले के अंदर सफेद फांलिथिन में मादक पदार्थ 01 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी क़िमत दस हजार रुपए आंकी गई है ,उसे बरामद किया गया, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 20( बी ) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है ।
Leave a Reply