*आशु वर्मा/ रिपोर्टर*
*सिमगा*। शराब दुकान में घुसकर शराब चोरी करने वाले आरोपी को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने मे पुलिस सफलता हासिल किया है। सिमगा थाना क्षेत्र के शराब दुकान में बीते दिन शराब चोरी का मामला सामने आया था । पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब दुकान के सुपरवाइजर विकास यादव प्रतिदिन की तरह देर रात शराब दुकान में ताला लगाकर गया हुआ था ,,दुसरे दिन सुबह फोन पर उसे जानकारी दिया गया कि दुकान के अंदर शराब का कार्टून खाली है एवं अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है, उन्होंने शराब दुकान पर आकर देखा तो दुकान से 26 ने ग देशी मदिरा मशाला जिसकी क़िमत 2860 रुपया है जिसे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है,जिसकी रिपोर्ट सिमगा थाना में दर्ज किया गया ,प्रकरण में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जहां पर आरोपी ने शराब चोरी करना स्वीकार कर लिया।, चोरी के प्रकरण में आरोपी को धारा 331(4) 305(A) बी एन एस के तहत पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।
Leave a Reply