जनपद सदस्य सुरेश साहू ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायत पत्र
सिमगा, 15 सितम्बर 2025।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 के प्रतिनिधि सुरेश कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र सौंपकर दमाखेड़ा क्षेत्र में चल रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि कबीर धर्म नगर दमाखेड़ा, जो एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, वहाँ लगातार अवैध शराब बिक्री हो रही है। इसके चलते साधु-संत, श्रद्धालु और पर्यटक असामाजिक तत्वों से परेशान हैं। ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
सुरेश साहू ने आरोप लगाया कि पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणजन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तत्काल संज्ञान लेकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट : अर्चना वर्मा/ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
