*आशु वर्मा/ रिपोर्टर*
*तिल्दा-नेवरा*। स्वच्छ नगर की सपना संजोना नगर की जनता के लिए महज ख्याली पुलाव साबित हो रहा है । लोगों की जिंदगी धुल की कणों के मध्य सांसें ले रही है ,इससे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अलावा अफसर भी अच्छी तरह वाकिफ हैं , लेकिन ऐसी कौन सी विवशता है , जिसके चलते नगर को धुल मुक्त करने के विषय पर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं ।बात हो रही है , रायपुर जिला तिल्दा -नेवरा नगर की , जहां की सत्तासीन व विपक्ष को भी इस मसले पर मानो सांप सुंघ गया है। तिल्दा-नेवरा नगर बुधवारी बाजार की जनता चीख चीखकर बया कर रही है की धुल भरी पथ पर अपनी जिंदगी को अनेक बिमारियों से समझौता करने को विवश नजर आ रहे हैं ,वही क्षेत्र के जवाबदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी चमचमाती वाहनों के मजा लेने में मदमस्त है ,और भी क्यों नहीं ? आखिरकार वह किसका परवाह करे , कुर्सी की खुमार जिससे वह मदहोश परिंदा के वेग से समय व्यतीत करने में मशगुल जो है , नगर के बेबस जनता आखिरकार किस्से गुहार लगावे ,कि हमारी मूल्यवान जिंदगी धुल की गुब्बारों में सिमटते नजर आ रही है ,लोग इनके चलते विभिन्न बिमारियों के ग्रास बनते जा रहे हैं । लेकिन किसी जागरूक संगठन के पास इतना समय नहीं है कि इस मामले पर आवाज उठा सकें ,या फिर उनमें हिमाकत करने की शक्ति क्षीण हो गई है । तिल्दा-नेवरा नगर के सड़कों में उड़ती धुल के गुब्बारा से जनता परेशान हैं,फिर भी वह विवश हैं ,चुंकि पक्ष व विपक्ष कोई भी इस मसले पर कारगर कदम उठाने को गंभीर नहीं है । नगर के चौक चौराहों में हमारी तिल्दा-नेवरा नगर स्वच्छ नगर का चीढाता बोर्ड , हमे निर्लज्जता का सहसा एहसास करा रही है कि हम किस कदर गिर गये है कि झुठी शान के लिए नगर के साथ दोगले पन की भूमिका अदा करने में जो लगे हुए हैं। तिल्दा-नेवरा नगर के मुख्य मार्गों में राजस्व मंत्री के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों का कार्यालय संचालित हो रही है , तिल्दा से सिमगा मार्ग जहां पर लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह है , जहां पर जनप्रतिनिधियों का आवागमन लगा रहता है इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से हाईस्कूल मार्ग जहां पर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय संचालित हो रही है उड़ती धुल की गुब्बारा सहसा ही अहसास करा रही है कि हम अपने कर्तव्य पथ से कितना आंख मिचौली कर रहे हैं । वहीं क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो की ओर टकटकी लगाए निहार रही है ,कि कब तिल्दा-नेवरा की सरकार जागेगी ,कब नगर का कायाकल्प होगा ?
