अर्चना वर्मा / ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। सिमगा विकासखंड अंतर्गत हथंबद ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में पत्रकार हितों के साथ-साथ शासन की जनहितैषी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान बलौदा बाजार जिला प्रभारी थानेश्वर साहू ने उपस्थित पत्रकारों को निष्पक्ष व निडर होकर जनहित से जुड़े मुद्दों पर खबर प्रकाशित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसोसियेशन के पत्रकार शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी थानेश्वर साहू के साथ रामेश्वर जांगड़े, सिमगा ब्लॉक संरक्षक लुकेश पटेल, ब्लॉक प्रभारी उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, सचिव ओंकार साहू, महासचिव मनीषा टंडन, अर्चना वर्मा, कृष्ण कुंजन, लोकनाथ साहू सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
