संवाददाता – सौरभ साहू
लोकेशन – चिरमिरी, जिला एमसीबी कोरिया (छत्तीसगढ़)
एमसीबी, कोरिया। चिरमिरी के सामुदायिक भवन छोटा बाज़ार में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा क्षमा वाणी पर्व 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सार्वजनिक क्षमाप्रार्थना के साथ समाज में क्षमा की परंपरा को नई ऊँचाई दी गई।
भगवान महावीर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महापौर राम नरेश राय, एमआईसी सदस्य नरेंद्र साहू तथा जैन समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
अतिथियों का पारंपरिक स्वागत तिलक-चंदन और जैन ध्वज पहनाकर किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतिभागियों को अतिथियों ने मंच पर सम्मानित किया।
मंत्री का संदेश:
मंत्री श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा –
“क्षमा केवल औपचारिक आचरण नहीं, बल्कि इसे जीवन में आत्मसात करना आवश्यक है। सनातन धर्म में भी क्षमा को सबसे बड़ा दान बताया गया है। क्षमा का अभ्यास मनुष्य को महान बनाता है और समाज में सद्भाव स्थापित करता है।”
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे हर सुबह व्यक्ति को प्रेरणा और आलस्य के बीच चयन करना होता है, वैसे ही क्षमा भी अभ्यास और साधना से जीवन का स्थायी हिस्सा बनती है।
जैन समाज की मांगें और आश्वासन:
इस अवसर पर जैन समाज के प्रतिनिधियों ने 10 लाख रुपए भवन और 2 लाख रुपए टाइल्स की मांग रखी। मंत्री श्री जायसवाल ने सहमति जताते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सार्वजनिक क्षमायाचना:
मंत्री और महापौर ने समाज के बीच खड़े होकर क्षमा माँगी और कहा – “यदि हमारे वचन या आचरण से किसी को कष्ट पहुँचा हो तो हम क्षमाप्रार्थी हैं।” उन्होंने क्षमा को समाज में भाईचारे और सौहार्द का आधार बताया।
शांतिपूर्ण समापन:
आयोजन समिति ने व्यवस्थाओं और सुरक्षा की बेहतरीन तैयारी की। प्रशासनिक अमले की सतर्कता के बीच कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से “मिच्छामि दुक्कडम्” उच्चारण कर कार्यक्रम का समापन किया।
