
संवाददाता – सौरभ साहू N भारत न्यूज ब्यूरो चीफ
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। गौ माता के संरक्षण, संवर्धन और समाज में उनके प्रति सम्मान की भावना जागृत करने हेतु आयोजित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा की तैयारियाँ अब तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में सूरजपुर जिले में नोडल अधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक उत्साह और संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के विभाग संयोजक रेवा यादव तथा जिला संयोजक राजेश साहू ने परीक्षा को अनुशासन, पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल परीक्षा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि समाज में गौ सेवा की भावना को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा।
जिला नोडल अधिकारी अंकित कुमार कोसरिया और श्रीकांत पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश में तीन स्तरों पर होता है—
1️⃣ कक्षा 6वीं से 8वीं,
2️⃣ कक्षा 9वीं से 12वीं,
3️⃣ महाविद्यालय स्तर।
प्रत्येक समूह में विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे, वहीं सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 04 नवम्बर 2025 को किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय हुआ कि परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
बैठक का समापन अधिकारियों द्वारा यह संकल्प दोहराते हुए हुआ कि गौ विज्ञान परीक्षा न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा देगी, बल्कि समाज में गौ माता के प्रति श्रद्धा और सेवा भावना को नई दिशा प्रदान करेगी।
बैठक में जिला व विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी – अंकित कुमार कोसरिया, श्रीकांत पाण्डेय, गौतम कुमार शर्मा, राधेश्याम साहू, योगेश कुमार साहू, अम्बिका प्रसाद साहू, श्रवण कुमार साहू, मुकेश चंद्र भारद्वाज, संतोष कुमार यादव, कैलाश पैकरा, अमित कुमार सिंह, कैचंद्रिका सिंह, लक्ष्मी निषाद एवं हेमंत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
