जगदलपुर/दंतेवाड़ा।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान किरंदुल मंडल की बैठक ली। इस बैठक में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, विकास कार्यक्रमों को गति देने और जंगल-जमीन की सुरक्षा सहित कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक के दौरान संगठन में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई।

प्रबंधन से मुलाकात और अपील
श्री नवनीत चांद ने जानकारी दी कि बैठक के साथ-साथ मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने एनएमडीसी एवं आर्सेलर मित्तल प्रबंधन के अधिकारियों से भेंट की। इस दौरान रोजगार, शिक्षा और विकास जैसे मुद्दों पर समन्वय की ज़रूरत पर बल दिया गया। उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय लोगों की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

नवनीत चांद का वक्तव्य
उन्होंने कहा –
“जल, जंगल और जमीन बस्तर की पहचान है। इनके संरक्षण के साथ शासन, प्रशासन और उद्योग समूहों की भागीदारी ही बस्तर के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।”

बैठक में शामिल पदाधिकारी
बैठक में जिला अध्यक्ष रैमन मरकामी, यूनियन अध्यक्ष लखमा कोराम, यूनियन सचिव खुरशो मौरे, खोर कमेटी अध्यक्ष रमेश यादव, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल, यूथ अध्यक्ष हिडमा पोडियम, मंडल महासचिव हुरा कुंजाम, महिला मंडल अध्यक्ष विमला मरकाम, उपाध्यक्ष प्रिया तामो और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

