आशु वर्मा / संवादाता
तिल्दा-नेवरा।
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 21 लाख रुपये से अधिक कीमत का लोडेड माल नियत स्थान पर पहुँचाने के बजाय अपने साथी के साथ मिलकर बेच दिया। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मामला इस प्रकार है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संभव स्टील ट्यूब्स प्रा. लि. सरोरा के मैनेजर सुतनु गोस्वामी ने 7 जुलाई 2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि कंपनी का सौदा के. मुकंद एंड कंपनी, अहमदाबाद (गुजरात) से हुआ था।
इस सौदे के तहत ट्रक क्रमांक GJ 12 BY 6503 में चालक अब्दुल ए. भदाला (उर्फ पिंजारी रजक अलीमामद, निवासी कच्छ, गुजरात) को 27 जून 2025 को 35.300 टन एम.एस. पाइप (कुल कीमत ₹21,13,377) लोड कर अहमदाबाद रवाना किया गया था।
लेकिन तय समय सीमा तक माल गंतव्य तक नहीं पहुँचा और चालक का मोबाइल भी बंद मिला।
पुलिस जांच और बरामदगी
कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान 10 जुलाई को पुलिस को ट्रक मिनी पंजाब ढाबा, परागपुर चौक, थाना मुंदरा, जिला वेस्ट कच्छ, गुजरात क्षेत्र से लावारिस हालत में बरामद हुआ।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उसने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी रजक भाई देगडा के साथ मिलकर एम.एस. पाइप को बेच दिया।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी चालक अब्दुल ए. भदाला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, इस प्रकरण का मुख्य आरोपी रजक भाई देगडा फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
