थाना गश्त, लंबित प्रकरणों की जांच और अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट नवाटोला का किया निरीक्षण
संवाददाता – सौरभ साहू, N भारत न्यूज
दिनांक – 31/08/2025
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर। शनिवार 30 अगस्त 2025 की रात डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक दुरस्थ थाना चांदनी पहुंचे और वहां चल रही रात्रि गश्त का निरीक्षण किया। उन्होंने गश्त पर तैनात जवानों को सतर्कता बरतने, किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने और आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी व विवेचकों से लंबित अपराधों एवं शिकायतों की जानकारी लेकर शीघ्र निराकरण करने को कहा। थाना पंजियों, सीसीटीएनएस प्रविष्टियों, सीसीटीवी बैकअप तथा अभिलेखों का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया और और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों एवं कमजोर वर्गों की शिकायतों पर तुरंत विधिसंगत कार्रवाई कर राहत दिलाने के निर्देश दिए।
जवानों की रहने की व्यवस्था और थाना भवन से जुड़े आवश्यक निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भी जल्द भेजने को कहा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर प्रभारी को निर्देश दिया कि बीट स्तर पर साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों पर चलित थाना आयोजन कर लोगों को जागरूक करें।
बाद में डीआईजी व एसएसपी श्री ठाकुर ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट नवाटोला का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तैनात जवानों की सक्रियता की जांच की, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज रिकार्डिंग क्षमता देखी और बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “अवैध शराब और गांजा की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच करें और किसी भी अवैध गतिविधि को रोकें।”
