संवाददाता – सौरभ साहू, N भारत न्यूज
दिनांक – 31/08/2025
लोकेशन – सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर।
वर्षों तक अल्प वेतन पर शिक्षाकर्मी रह चुके शिक्षकों ने वेतन संविलियन के बाद भी आर्थिक दबाव झेलते हुए एक मिसाल कायम की है। सूरजपुर जिले के शिक्षकों ने सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में “संयुक्त संवेदना समिति” का गठन कर हर वर्ष पाँच-पाँच सौ रुपये का सहयोग देकर अपने दिवंगत साथियों के परिवार को एक लाख रुपये बतौर संवेदना राशि देने की परंपरा शुरू की।


अब तक इस समिति के माध्यम से 24 लाख रुपये दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दिए जा चुके हैं।
वर्तमान माह में समिति द्वारा भैयाथान विकासखंड के राम यादव (प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला हर्रापारा उपरपारा), प्रतापपुर विकासखंड के संतोष यादव (प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला केवरा) तथा अशोक कुमार मिंज (प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला करसी) के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।

समिति के प्रभारी राजकुमार सिंह, मोहम्मद महमूद, कृष्णा सोनी, राधेश्याम साहू, सुरेंद्र दुबे, कमलेश यादव, प्रमोद पाठक, ममता मंडल, इंदुमती सोनवानी, प्रतिमा सिंह, धर्मपाल सिंह, मनोज कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों ने दिवंगत साथियों के परिवारों को आश्वस्त किया कि हर मुश्किल परिस्थिति में समिति उनके साथ खड़ी रहेगी।
