ग्राम पंचायत नवापारा में पोला पर्व महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
अर्चना वर्मा/ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार। सिमगा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह और धूमधाम के साथ पोला पर्व महोत्सव का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम नवापारा में लगातार 128 वर्षों से पोला पर्व मनाने की अनोखी परंपरा आज भी जीवित है। यह आयोजन न केवल गांव की पहचान है बल्कि जिलेभर में प्रसिद्ध भी है।
इस अवसर पर मिट्टी के बैल और पारंपरिक खिलौनों की पूजा की गई। घर-घर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, बरा और सोहारी बनाकर पर्व की खुशियाँ साझा की गईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। परंपराओं को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के संकल्प के साथ यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी अत्यंत हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ।
