Oplus_0
संवाददाता: सौरभ साहू
लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 18 अगस्त 2025
सूरजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी को ससुराल से लेने पहुंचा एक युवक खुद ही बुरी तरह पिट गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कापारा इलाके की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा दामाद की सड़क पर पिटाई करते हुए दृश्य साफ देखे जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी पत्नी को वापस घर लाने के लिए ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी, सास और ससुर तीनों ने मिलकर बीच सड़क पर दामाद की जमकर पिटाई कर दी।
वीडियो में दिखा – पिलर पकड़कर जान बचाता रहा दामाद
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दामाद सड़क किनारे एक पिलर को पकड़कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, जबकि ससुर लगातार उस पर मुक्कों से वार करता जा रहा है। पत्नी और सास भी मारपीट में शामिल नजर आती हैं। राहगीरों की मौजूदगी के बावजूद किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया, हालांकि बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया।
पुलिस तक पहुंचा मामला, जांच जारी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामला कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा। दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने वीडियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि, “मारपीट की घटना सामने आई है। वीडियो की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं, उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो ने रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और घरेलू विवादों के सार्वजनिक रूप लेने पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
