सेवा ही है परम धर्म – युवा पहल की अनूठी मिसाल
रायगढ़।
थैलीसीमिया से पीड़ित सुरुचि राठौर को रक्त की आवश्यकता होने पर युवा पहल संगठन के साथी राहुल चौबे ने सिटी ब्लड बैंक में पहुंचकर समय पर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें “रक्तवीर” की उपाधि दी गई है।

वहीं दूसरी ओर, ब्राह्मण पारा निवासी आशीष दीवान को बीमारी के चलते एयर बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता थी। युवा पहल द्वारा चलाए जा रहे हॉस्पिटल उपकरण सेवा अभियान के तहत, आशीष दीवान के परिजनों को एक महीने के लिए ये उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
इस कार्य के लिए युवा पहल के संयोजक राहुल शर्मा ने कहा कि “सेवा ही हमारा धर्म है, और जरूरतमंदों की सहायता करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।”
इस तरह युवा पहल लगातार समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और जरूरतमंदों की मदद कर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है।
