संवाददाता: सौरभ साहू
लोकेशन: सूरजपुर, छत्तीसगढ़ | 18 अगस्त 2025
सूरजपुर जिले में सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल पेश करता आ रहा नेचर क्लब सूरजपुर आज अपने 5 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह संगठन पिछले पाँच वर्षों से निरंतर जिला अस्पताल सूरजपुर में मरीजों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था कर रहा है, जो अब जिले भर में चर्चा का विषय बन चुका है।

नेचर क्लब सूरजपुर के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन शाम 6 से 7 बजे तक भोजन और सुबह 8 बजे नाश्ता जिला अस्पताल परिसर में वितरित किया जाता है। यह सेवा उन गरीब व दूरदराज से आए मरीजों के लिए बड़ी राहत बन चुकी है, जो उपचार के लिए सूरजपुर आते हैं, लेकिन भोजन की व्यवस्था उनके लिए एक अतिरिक्त बोझ बन जाती है।
मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान नेचर क्लब की भोजन सेवा से न सिर्फ उनकी आर्थिक बचत होती है, बल्कि उन्हें खाने-पीने की चिंता से भी मुक्ति मिलती है। “हम जैसे गरीब लोगों के लिए यह सेवा बहुत बड़ी मदद है,” एक मरीज के परिजन ने कहा।
नेचर क्लब की इस सेवा को सूरजपुर के नागरिकों, डॉक्टरों और सामाजिक संगठनों की ओर से विशेष सराहना मिली है। कई लोगों ने कहा कि इस तरह के समाजसेवी संगठनों की उपस्थिति हर जिले में होनी चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न सोए।
नेचर क्लब सूरजपुर के 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में विशेष आयोजन हुआ, जिसमें मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर्स, वरिष्ठ नागरिक और कई समाजसेवी शामिल हुए। इस मौके पर क्लब के प्रमुख सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, श्रवण जैन, ललन सिंह, विनोद जैन, अशिंका जैन, कमलेश कुसरिया सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी नेचर क्लब सदस्यों को उनके अथक प्रयासों और सामाजिक योगदान के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
