संवाददाता: सौरभ साहू
स्थान: सूरजपुर, छत्तीसगढ़
सूरजपुर — शिक्षक समाज की एकजुटता और मानवीय संवेदना का एक और अनुपम उदाहरण संयुक्त संवेदना समिति सूरजपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समिति ने दिवंगत शिक्षक राम यादव सिंह, प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला हर्रापारा, विकासखंड भैयाथान के असामयिक निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
संयुक्त संवेदना समिति के पदाधिकारी दिवंगत शिक्षक के गृह ग्राम भैयाथान पहुँचे और वहां दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और परिजनों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जब दिवंगत की पत्नी श्रीमती पिंकी यादव को सहायता राशि सौंपी गई, तो परिवार के साथ मौजूद शिक्षकगण भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।
संवेदना समिति की पहल: मानवीयता की नई मिसाल
ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे एवं कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में शिक्षाकर्मी से शिक्षक पद पर संविलियन के बाद अधिकांश शिक्षकों की आर्थिक स्थिति संघर्षपूर्ण बनी हुई है। किसी साथी शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु से उसका परिवार न केवल भावनात्मक, बल्कि गंभीर आर्थिक संकट में आ जाता है। इन्हीं परिस्थितियों को समझते हुए, संयुक्त शिक्षक संघ सूरजपुर के जिला अध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी की पहल पर वर्ष 2021 में यह योजना प्रारंभ की गई।
योजना के अंतर्गत, शिक्षक वार्षिक ₹500 सदस्यता शुल्क देकर समिति के सदस्य बनते हैं। किसी भी सदस्य की मृत्यु पर समिति एक लाख रुपये की संवेदना राशि, लंबित सेवा लाभों के त्वरित भुगतान, तथा आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करती है।
अब तक 22 परिवारों को मिला सहयोग, 2500+ शिक्षक सदस्य
वर्ष 2021 से अब तक 22 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा चुका है। वर्तमान में 2500 से अधिक शिक्षक इस समिति के सदस्य हैं, जो इस सामूहिक जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
गंभीर क्षणों में एकजुटता का प्रदर्शन

इस अवसर पर संयुक्त संवेदना समिति के जिला अध्यक्ष श्री सचिन त्रिपाठी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी फूलसाय मराबी, सहायक विकासखंड अधिकारी घनश्याम सिंह, बीआरपी विनोद यादव, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष सतीश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह, सचिव राधेश्याम साहू सहित जिले के कई ब्लॉकों से पहुंचे अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
