बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन बलौदाबाजार जिला इकाई के सिमगा ब्लॉक की मासिक समीक्षा बैठक 12 अगस्त, मंगलवार को हथबंद में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष शैलेंश सिंह राजपूत ने की, जबकि जिला प्रभारी थानेश्वर साहू, जिला मीडिया प्रभारी अजय नेताम, सचिव ओंकार साहू, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष लुकेश पटेल, महासचिव मनीषा टड़न समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में अनुशासन, जनहित के मुद्दों और निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता पर जोर दिया गया। सदस्यों से अपील की गई कि वे जनहित से जुड़े समाचारों को प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से लेखन करें तथा जमीनी स्तर की खबरों को एसोसिएशन के बैनर तले प्रमुखता दें।
जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की समस्याओं और हितों के लिए संगठन हमेशा साथ खड़ा रहेगा। बैठक के दौरान सिमगा निवासी कृष्णा कुंजाम ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।
