धमतरी ट्रिपल मर्डर: रायपुर के 3 युवकों के 8 कातिल गिरफ्तार – हथकड़ी में हंसी, पोज देकर बढ़ाई पुलिस की किरकिरी!

धमतरी (छत्तीसगढ़) – जिले में हुए दिल दहला देने वाले ट्रिपल मर्डर केस ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। पुलिस ने वारदात के महज कुछ घंटों बाद ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी के बाद का उनका रवैया हैरान करने वाला रहा। हथकड़ी में जकड़े आरोपी पुलिस थाने में ऐसे पोज़ दे रहे थे जैसे किसी फोटोशूट का हिस्सा हों। कैमरे के सामने उनकी हंसी और बेखौफ अंदाज ने सोशल मीडिया पर गुस्सा और सवाल दोनों भड़का दिए हैं – आखिर अपराधी इतने निडर क्यों?
कैसे हुआ खूनी खेल
यह वारदात सोमवार आधी रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर हुई। बताया जा रहा है कि यहां पहले से ही एक विवाद चल रहा था। इस दौरान रायपुर से आए 5 युवक भी किसी काम से वहां मौजूद थे और विवाद में फंस गए। बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते 8 हमलावरों ने खंजर से रायपुर के 3 युवकों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमला इतना तेज और बेरहमी भरा था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी 2 युवक किसी तरह वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल खंजर और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम-पते
- गोपी दीवान, पिता प्यारी दीवान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (मुख्य आरोपी)
- कुलेश्वर नेताम, पिता चुरामन लाल नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा, थाना भखारा, जिला धमतरी
- रणवीर कुमार साहू, पिता गोपाल साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा, थाना भखारा, जिला धमतरी
- कमलेश ध्रुव, पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी
- गौतम दीवान, पिता लक्ष्मण दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी
- 3 विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग)।
पुलिस कस्टडी में ‘फोटोशूट’
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपियों को थाने लाई, तो उन्होंने कैमरे के सामने हंसते हुए और पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाईं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। लोग सवाल कर रहे हैं – क्या अपराधियों को अब कानून का डर ही नहीं रहा?
जांच जारी
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की असली वजह, साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
